
डीके पेजेंट्स द्वारा आयोजित मिस और मिसेज इंडिया 2025 का ताज पायल द्विवेदी को मिला
कानपुर, मंजिले उनको ही मिलती हैं जिनके सपनों में उड़ान होती है समाज में सबको अपनी पहचान बनाने का मौका मिलता है लेकिन कुछ परिवार ऐसे हैं जो पूरी आजादी उनकी खुशी के लिए दिन-रात एक कर देते हैं उत्तर प्रदेश से कानपुर के वाजिदपुर जाजमऊ के रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इण्डिया पुत्र स्व० मनोहर लाल के पुत्र एकलव्य कुमार की पत्नी पायल द्विवेदी डी०के० पेजेंट द्वारा आयोजित प्राइड आफ इण्डिया 2025 के मिसेस इण्डिया की प्रतियोगिता के फाइनल में भाग लिया, जिसमें पायल द्विवेदी ने मिससे उत्तर प्रदेश एवं मिससे इण्डिया 2025 का ताज अपने नाम किया। साथ बी०एड० की डिग्री भी ली है। इन्होने पायल द्विवेदी ने एम०बी०ए० के साथ हयूमन रिसोर्स के लिए टाइम्स आफ इण्डिया, डब्लू०एन०एस० व डालमियों ग्रुप के साथ काम किया है और समय समय पर समाजसेवी कार्यों में ज्यादा रूचि रखती है। डीके पेजेंट्स द्वारा आयोजित मिस और मिसेज इंडिया 2025 – प्राइड ऑफ इंडिया का ग्रैंड फिनाले 17 से 19 सितंबर तक राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित रेडिसन ब्लू होटल में शानदार अंदाज़ में संपन्न हुआ।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देशभर से आईं प्रतिभागियों ने न केवल अपने सौंदर्य और व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया, बल्कि भारतीय संस्कृति, आत्मविश्वास और आधुनिकता के अभूत संगम को भी प्रस्तुत किया। मंच पर प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधानों से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक में अपनी शालीनता और आत्मविश्वास का परिचय दिया।
पायल द्विवेदी ने मिससे उत्तर प्रदेश एवं मिससे इण्डिया 2025 का ताज अपने नाम किया। साथ बी०एड० की डिग्री भी ली है। इन्होने पायल द्विवेदी ने एम०बी०ए० के साथ हयूमन रिसोर्स के लिए टाइम्स आफ इण्डिया, डब्लू०एन०एस० व डालमियों ग्रुप के साथ काम किया है और समय समय पर समाजसेवी कार्यों में ज्यादा रूचि रखती है।
