जरूरत मंदी और शराब की बंदी
युवाओं की आमदनी का नया स्त्रोत बना
जीआरपी व आरपीएफ के संयुक्त अभियान ने दो शराब तस्करों को दबोचा
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर नगर दुष्यंत कुमार सिंह की लगातार मॉनिटरिंग व निर्देशन के क्रम चलते रेल में हो रही चोरी व छिनैती की लगातार हो रही घटनाओं के रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान के क्रम में जीआरपी व आरपीएफ के संयुक्त अभियान में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह व प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सिद्धनाथ पाटीदार के कुशल नेतृत्व में 23 अगस्त 2025 समय दोपहर 3:10 के लगभग कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में भ्रमण व चेकिंग के दौरान कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म्स , सर्कुलेटिंग एरिया , यात्री प्रतीक्षालय व रेलवे ट्रैक पर भ्रमण करते हुए हैरिस गंज पुल के निकट रेलवे ट्रैक पर दोनो अभियुक्तों को खड़े पाए गए जिनसे पूछताछ और चेकिंग करी गई तो उनके पिट्ठू बैग और ट्रॉली बैगो में शराब की बोतले बरामद हुई ।जिसमें 1 ने अपना नाम सोनू कुमार पुत्र महेश प्रसाद शाह निवासी ग्राम राघोपुर बालोत थाना राज नगर जिला मधुबनी बिहार उम्र 23 वर्ष , 2 रोशन कुमार शाह पुत्र अशोक शाह निवासी राघोपुर ब्लॉक थाना राज नगर जिला मधुबनी बिहार उमर 20 वर्ष को गिरफ्तार किया पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि कानपुर से शराब लेकर बिहार जाते हैं और वहां पर बढ़कर दामों में बेचते हैं इनके पास से लगभग 75000 की शराब बरामद हुई दोनों ही अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम :
प्रभारी निरीक्षक ओम नारायणx सिंह जीआरपी कानपुर सेंट्रल, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सिद्धनाथ पाटीदार , उप निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी गोविंदपुरी , उप निरीक्षक मोहित कुमार , हेड कांस्टेबल बृजेश शर्मा , हेड कांस्टेबल विशाल सिंह , हेड कांस्टेबल शिव सिंह , कांस्टेबल बलवंत चौधरी , कांस्टेबल आनंद कुमार , कॉन्स्टेबल धीरज यादव , कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह कांस्टेबल राहुल मिश्रा थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल मौके पर मौजूद रहे ।
