anchor-कानपुर। लगातार बढ़ रहे हाउस टैक्स से परेशान दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों ने महापौर प्रमिला पांडे को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नियम विरुद्ध बढ़ रहे टैक्स पर आपत्ति जताई। उद्यमी विजय कपूर ने महापौर को बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का हाउस टैक्स सभी उद्यमी चुकता कर चुके हैं। इसके बाद भी अगस्त माह में फिर लाखों के बिल उद्यमियों के पास पहुंच रहे हैं। इससे दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया के व्यापारी खासे परेशान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छोटे उद्यमियों को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं ला रहे हैं। दूसरी ओर कानपुर नगर निगम के अधिकारी व्यापारियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा ज्ञापन में सीटीआई चौराहे से नंदलाल चौराहे के बीच पडने वाली सीवर लाइन का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस रूट पर हजारों दुकानदार हैं यहां पहले से सीवर लाइन पड़ी हुई है।इसके बाद नई सीवर लाइन डालने का टेंडर करा दिया गया। महापौर ने दोनों मामलों पर गंभीरता पूर्वक विचार का भरोसा दिलाया।
