दिनांक 24 सितंबर 2025
*सपा व्यापार सभा का मंथन सेमिनार*
*सुप्रीम कोर्ट के कथन से व्यापारियो का सम्मान बढ़ेगा*
*अभी तक वसूली के नाम पर अपराधिक मुकदमें लगाये जाते है*
*भाजपा के उधोग मंत्री नंदी सपा पीडीए की बढती लोकप्रियता से जी एस टी की गणित भूल गये*
*कानपुर सहित प्रदेश के 75 जिलो के लाखों विधार्थीयो के बैगों पर*
*18 प्रतिशत जी एस टी लगाकर अपनी ढपली अपना राग से व्यापारियों को गुमराह कर रहे है*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर बुधवार । –
समाजवादी व्यापार सभा का मंथन सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शाम 4 बजे सपा हाल नवीन मार्केट में आरंभ हुआ।
मंथन शिविर को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दीवानी विवादों को आपराधिक मामलों में बदल देने की प्रवृत्ति की निन्दा की और कहा कि अदालतें वसूली (रिकवरी) एजेन्ट के रूप में कार्य नही कर सकती। और बकाया राशि की बसूली के लिये गिरफ्तारी की धमकी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है
अध्यक्ष फजल महमूद ने संबोधन में आगे कहा कि इस कथन से व्यापारियो का सम्मान बढ़ेगा क्योकि आज कल व्यापारियों पर दीवानी मामले को आपराधिक मुकदमें दर्ज करके व्यापारियो का उत्पीड़न किया जा रहा जिससे अब सुप्रीम कोर्ट के कथन से व्यापारियो का सम्मान बढ़ेगा और अनर्गल से बचेगें
अध्यक्ष फजल महमूद ने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार के उधोग मंत्री नन्दी सपा पीडीए मिशन की लोकप्रियता देखकर जी एस टी की गणित भूल गये है और कानपुर सहित प्रदेश 75 जिलो के 57694 ग्राम पंचायतो, तथा नगर निगमो,नगर पालिका,टाउन एरिया क्षेत्रों के पढ्ने वाले लाखों छात्रों पर 18.प्रतिशत जी एस टी बैग पर लादकर अभिभावको पर बोझ लादकर आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा और दूसरी ओर उद्योग मंत्री नन्दी अपनी ठपली अपना राग से व्यापारियो को गुमराह कर जीएसटी की बीन बजाकर कर्जदार बनाकर मानसिक चोट कर रहे है।।
बैठक मे महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,व्यापार सभा अध्यक्ष नन्दलाल जयसवाल,विरेन्द्र शर्मा,अरमान खान,आसिफ खोखर,इरफान मंसूरी,जुबैर खान,पप्पू अंसारी,मकसूद अंसारी,निहाल खान,जस्वेन्द्र निषाद आदि लोग मौजूद रहे।।
