आज दिनांक 24.09.2025 को नगर निगम मुख्यालय के पीछे स्थित प्रमिला सभागार में महापौर जी की तरफ़ से माता की चौकी का आयोजन किया गया..जिसमें उपस्थित जनों ने भक्ति गीत गाए एवं भजनों का आनन्द लिया.. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी, आदि भजन गाए गए…इस अवसर पर महापौर ने कहा कि माता की चौकी का आयोजन विगत कई वर्षाे से किया जा रहा है। इस आयोजन से माता से राष्ट्र के सभी प्राणियों की सुख-समृद्धि की कामना की जाती है..बताते चले कि महापौर जी आश्विन एवं चैत्र के नवरात्र में नंगे पैर रहती हैं.. इस अवसर पर विधायिका नीलिमा कटियार, घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, पार्षद नवीन पंडित, आनन्द श्ुाक्ला, पवन पांडेय, धीरेन्द्र त्रिपाठी, राम नरायन, सौरभ देव, अभिनव शुक्ला ‘गोलू’, आरती त्रिपाठी, आकर्ष बाजपेयी, विवेक शर्मा, नीरज बाजपेयी, इत्यादि उपस्थित रहे
2025-09-24
