दिनांक 25/09/2025 को #MissionShakti5 श्रीमती निष्ठा पांडे पत्नी आकाश पांडे निवासी दामोदर नगर, थाना नौबस्ता, द्वारा अपने पति एवं ससुराली जनों के विरुद्ध थाना नौबस्ता में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात् महिला उपनिरीक्षक, द्वारा दूरभाष के माध्यम से पति से संपर्क किया गया और उन्हें थाने बुलाया गया। तत्पश्चात् दोनों पक्षों को महिला हेल्प डेस्क में बैठाकर महिला उ0नि0 पूजा सिंह व महिल हेड कांस्टेबल संगीता राठौर एवं उपस्थिति में काउंसलिंग कराई गई। काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों ने आपस में शांतिपूर्ण सहमति बनाते हुए साथ रहने और भविष्य में किसी भी विवाद से बचने का निर्णय लिया।
2025-09-25
