*सीएसए एवं यूएसए की कंपनी के साथ हुई ऑनलाइन बैठक,बिना रसायन खेती विकास पर चर्चा*
चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित कृषि अभियंत्रण संकाय की पहल पर कुलपति डा0 आनन्द कुमार सिंह एवं अधिष्ठाता डा0 एन0के0 शर्मा ने हार्वेेस्ट हार्माेनिक्स, यू0एस0ए0 कम्पनी के साथ एक ऑनलाइन बैठक आयोजित करते हुये कृषि के क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं एवं प्रमुख रूप से किसानों की आय बढ़ाने में हार्वेेस्ट हार्माेनिक्स कम्पनी ’किस प्रकार से मददगार साबित हो सकती है’ विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुये इस कम्पनी द्वारा विकसित तकनीक के प्रस्तुतीकरण पर संतोष व्यक्त किया। कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि आगामी समय में कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर एवं हार्वेेस्ट हार्माेनिक्स यू0एस0ए0 कम्पनी के बीच समझौता होने के उपरान्त वैज्ञानिक ट्रायल्स लगाने पर विचार किया जायेगा। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हेतु प्रक्रिया को आगे बढाने के लिये कुलपति ने विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डा0 पी0के0 सिंह एवं कृषि अभियंत्रण संकाय के अधिष्ठाता डा0 एन0के0 शर्मा को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। इस टेक्नॉलोजी के माध्यम से बिना रसायन एवं उरर्वक का प्रयोग किये कृषि उत्पादन बढ़ाये जाने में मदद मिलेगी।डा0 एन0के0 शर्मा ने कम्पनी द्वारा तकनीकी प्रस्तुतिकरण में कई प्रकार के प्रश्न करते हुये इस तकनीकी को कृषि अभियंत्रण संकाय में भी उपयोग करते हुये विभिन्न वैज्ञानिक ट्रायल्स लगाये जाने हेतु कुलपति महोदय से अनुरोध किया है। इस तकनीकी का उपयोग किसी भी प्रकार के इरीगेशन सिस्टम के साथ किया जा सकता है। इस ऑनलाइन बैठक में प्रमुख रूप से हार्वेेस्ट हार्माेनिक्स कम्पनी के सी0ई0ओ0 मि0 फ्रांसेस्को अर्लिया, प्रशासनिक निदेशक, वैज्ञानिक ट्रायल्स मेरी रोनाल्ड, निदेशक, हार्वेेस्ट हार्माेनिक्स डा0 दीप्तनु बानिक, डा0के0के0 पटेल, सह प्राध्यापक, डा0 टी0के0 माहेश्वरी, सह प्राध्यापक, डा0 पी0के0एस0 भदौरिया, सह प्राध्यापक तथा विश्वविद्यालय कानपुर के डा0 कौशल कुमार, प्राध्यापक एव डा0 सर्वेश कुमार, प्राध्यापक इत्यादि भी उपस्थित रहे।
2025-09-25
