*सीएसए में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत छात्रावासों में छात्राओं द्वारा हुआ श्रमदान*
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह के दिशा-निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत इस वर्ष की थीम “स्वच्छ उत्सव – एक दिन, एक घंटा, एक साथ” के अंतर्गत आज स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के श्रमजीवी छात्रावास एवं झलकारी बाई महिला छात्रावास में प्रातःकाल छात्राओं ने एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान कर परिसर की सफाई की।
श्रमजीवी छात्रावास की छात्रावास अधीक्षिका डॉ. रश्मि सिंह तथा झलकारी बाई महिला छात्रावास की छात्रावास अधीक्षिका डॉ. अर्चना सिंह के नेतृत्व में छात्रावास प्रांगण एवं लॉन की सफाई कराई गई। इस दौरान छात्राओं ने खरपतवार एवं गाजर घास हटाई, छात्रावास में लगे जाले साफ किए तथा डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक उपायों को अपनाने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त छात्राओं को व्यक्तिगत साफ-सफाई की आदतों को अपनाने हेतु भी प्रेरित किया गया।
यह अभियान, छात्राओं में न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि सामूहिक श्रमदान की भावना भी सुदृढ़ हुई।
