जीआरपी पुलिस बल ने आज एक शातिर को मरे कंपनी पुल के पास से दबोचा
रेलवे ट्रैक पर चोरी , छेनैती जैसी वारदातों को देता था अंजाम
कानपुर ,
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर लगातार चोरी , छेनैतिक की घटनाओं पर रोकथाम और अंकुश लगाने के लिए रेलवे पुलिस उपाधीक्षक दुष्यंत कुमार सिंह के लगातार मॉनिटरिंग व
निर्देशन के क्रम के चलते रेल में हो रही अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान के क्रम में जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में 26अगस्त 2025 समय दोपहर 1:30 के लगभग कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में भ्रमण व चेकिंग के दौरान कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म्स , सर्कुलेटिंग एरिया , यात्री प्रतीक्षालय व रेलवे ट्रैक पर भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में मरे कम्पनी पुल के निकट रेलवे ट्रैक पर एक शातिर अभियुक्त को खड़ा पाया गया पुलिस बल को देखते ही उसने भागने की कोशिश करी तब उससे आवश्यक बल प्रयोग कर पूछताछ की गई ,उसने अपना नाम दीपक नायक पुत्र अमर सिंह , निवासी ग्राम हरदुआ खालसा , पोस्ट भोगनी थाना मूसानगर ,जिला कानपुर देहात , उम्र 19 वर्ष अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि रेलवे स्टेशन के आउटर पर लुक छुपाकर ट्रेनों के धीमी होने पर खिड़की तथा दरवाजे पर नजदीक के जो यात्रियों के समान को टारगेट कर चोरी छिन्नति करते हैं अभियुक्त के कब्जे से दो मोबाइल बरामद हुए जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹100000 है गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर जीआरपी थाना कानपुर महानगर से दो मुकदमे , मूसानगर थाने से दो मुकदमे व कानपुर देहात से दो मुकदमे पेशेवर अभियुक्त के खिलाफ पंजीकृत है उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम :
प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह जीआरपी कानपुर सेंट्रल , उप निरीक्षक आशीष कुमार बौद्ध , उप निरीक्षक मोहित कुमार , उप निरीक्षक सुनील कुमार , हेड कांस्टेबल बृजेश शर्मा , हेड कांस्टेबल विशाल सिंह , हेड कांस्टेबल शिव सिंह , कांस्टेबल बलवंत चौधरी , कांस्टेबल आनंद कुमार , कॉन्स्टेबल धीरज यादव , कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह कांस्टेबल राहुल मिश्रा थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल मौके पर मौजूद रहे ।
