विकासखंड सरसौल में ग्राम चौपाल का आयोजन

 

आज दिनांक 26 दिसंबर 2025 विकासखंड सरसौल में ग्राम पंचायत सरसौल में ग्राम चौपाल का आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि आलोक सिंह जिला विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा दीप प्रज्वलित कर चौपाल का शुभारंभ किया गया निशांत राय खंड विकास अधिकारी सरसौल भाजपा नेता रानू शुक्ला देव गोडा ग्राम प्रधान ग्राम पंचायतसरसौल कृष्णकांत खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड सरसौल मंजू रानी कुशवाहा प्रभारी बाल विकास परियोजना सरसौल,अशोक सचान सहायक विकास पंचायत अधिकारी सरसौल पुनीत मिश्रा ग्राम पंचायत अधिकारी सरसौल संजय कुमारी क्षेत्रीयसुपरवाइजर,आपूर्ति अधिकारी, विद्युत विभाग इत्यादि अन्य विभाग भी चौपाल में उपस्थित रहकर चौपाल में अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सरसौल द्वारा सामुदायिक गतिविधि के अंतर्गत गोद भराई अन्नप्राशन का कार्यक्रम करा कर बच्चों और महिलाओं में कुपोषण को दूर करने का संदेश समुदाय में दिया गया
मंजू रानी कुशवाहा द्वारा आठवीं राष्ट्रीय पोषण महत्वपूर्ण चरणों यथा गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन व किशोरावस्था में पोषण के सम्बन्ध में जनजागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार तथा जन-जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। पोषण अभियान के अन्तर्गत 06 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार किये जाने के प्रयास किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *