हरजीत कौर नीतिका दुर्लभ ब्लड कैंसर कनाडा सरकार ने युवा ब्रांड एम्बेसडर
कानपुर, जिनके मन में आत्मविश्वास होता है वह कभी नहीं हारते कानपुर की बेटी ने उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि देश का भी नाम रोशन किया मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो तकदीर में लिखा होता यह किसी शायद ने कहा है ईश्वर जिसके साथ होता है उसकी कभी हार नहीं होती हरजीत कौर नीतिका बेटी अमरजीत सिंह पमी कानपुर जिसको दुर्लभ ब्लड कैंसर था कनाडा सरकार ने कैंसर जागरुकता का युवा ब्रांड एम्बेसडर बनाया है आज उसको ओटवा पार्लियामेंट मे पार्लियामेंट मेंबर्स को कैंसर से जागरूकता से सम्बंधित जानकारी दी। कैंसर जैसी जटिल बीमारी से आप कैसे लड़ाई कर सकते हैं किस तरह इतनी बड़ी बीमारी को माद देकर जीवन जी सकते हैं सेमिनार के माध्यम से सैकड़ो लोगों को कानपुर की बेटी ने जानकारी दी। परिवार के साथ-साथ प्रदेश के साथ पूरे भारत देश का नाम रोशन किया। धन्य है वह परिवार जिस परिवार में ऐसी बेटी ने जन्म लिया परिवार को बेहद खुशी है माता-पिता के छलक गया इतनी छोटी उम्र में बेटी ने नाम रोशन किया विद्या वो रूपी धन है बाटाने से बढ़ता है और छुपाने से घटता है किताबों का लिखा हुआ अक्सर लोग भूल जाते हैं लेकिन वक्त का पढ़ाया हुआ कभी नहीं भूलता।
