*आज दिनांक-26.09.2025 को शाम लगभग 7:15 बजे थाना चकेरी क्षेत्र में चौकी अंतर्गत पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। पल्सर बाइक सवार अपराधी गुल्लू उर्फ आफताब (जिस पर आधा दर्जन मुकदमे हैं) एवं मोहम्मद दानिश (एक मुकदमा पंजीकृत है) ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। घटनास्थल से ₹4000 नकद, दो देशी तमंचे, 315 बोर के कारतूस तथा लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद हुई। उक्त बाइक तीन दिन पूर्व थाना चकेरी क्षेत्र में महिला के साथ मारपीट कर उसके कान के झाले लूटने की घटना में प्रयुक्त हुई थी, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी से हुई। दोनों घायल अपराधियों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एफएसएल, फील्ड यूनिट की टीम द्वारा मौके से साक्ष्य संकलन कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण के सम्बन्ध में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री सत्यजीत गुप्ता महोदय द्वारा दी गई बाइट*
2025-09-27
