*एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में जागरूकता कार्यक्रम:*
आज दिनांक 27-9-2025 को दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज की एनएसएस यूनिट रेंजर, मिशन शक्ति के सहयोग से महाविद्यालय में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था “एक देश एक चुनाव”। मुख्य वक्ता श्री गोपाल मिश्रा जी, क्षेत्रीय संयोजक, छात्र, एक राष्ट्र एक चुनाव, भाजपा ने छत्राओ को एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में जागरूक करवाया। भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा शिवांशिता ने प्रथम स्थान, अनुष्का , शिवाली ने दुसरा और दानिया नाज़ ने त्रतिया स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम मे प्रोफेसर वंदना निगम, निदेशक प्रोफेसर अर्चना वर्मा, डॉक्टर अर्चना दीक्षित, डॉक्टर अंजना श्रीवास्तव डॉ ज्योत्सना पांडे , डॉ दीप्ति शुक्ला, डॉ साधना सिंह, डॉ कविता विश्नोई, डॉ.श्वेता गौंड, डॉ शुभ्रा राजपूत और श्री कृष्णेंद कुमार उपस्थित रहे.
