एमएलसी के संग पार्षद ने किया कन्या पूजन। लगे जयकारे

कानपुर के बर्रा वार्ड 77 पार्षद डा अखिलेश बाजपेई के द्वारा नवरात्रि के मौके पर नौ देवी नौ उद्घाटन का शुभारंभ बर्रा 2 के शिवाजी पार्क में एमएलसी अरुण पाठक के संग किया गया। एमएलसी अरुण पाठक ने पार्षद अखिलेश बाजपेई के नौ देवी नौ उद्घाटन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोचने मात्र से ही हृदय में नई ऊर्जा भर जाती है। जिसे पार्षद अखिलेश बाजपेई ने सकारात्मक रूप से कर दिखाया है। श्री पाठक ने पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा चलाई जा रही मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि जब भी वार्ड 77 और पार्षद श्री बाजपेई को आवश्यकता होगी वह तत्पर उपलब्ध होगे। इस मौके पर आयोजक पार्षद डा अखिलेश बाजपेई ने बताया की संपूर्ण वार्ड का विकास के लिए समर्पित भावना से निरंतर कार्य कर रहे हैं। कन्या पूजन एवं कार्यों का पूजन क्षेत्र के वरिष्ठजनों के साथ किया गया। वैदिक मंत्रोचारण कर पुरोहितों ने भूमि पूजन के उपरांत सभी देवी स्वरूप कन्याओं को वरिष्ठजनों के द्वारा उपहार दक्षिणा चुनरी सहित अन्य वस्तुएं भेट कराए । इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार अवस्थी संतोष मिश्रा महेश सचान राजेंद्र यादव अमरजीत यादव सी एल मौर्या हरीश कालरा बर्रा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह परिहार दुर्गेश त्रिपाठी सुधीर मिश्रा शिवम् मिश्रा दिलीप त्रिपाठी पप्पू सेंगर राम चंद्र तिवारी राहुल बाजपेई विपिन त्रिवेदी पवन तिवारी अनिल अग्निहोत्री राजन पांडेय कृष्णमोहन अवस्थी मनोज सिंह दर्पण राजेश द्विवेदी मुनीश पाल मनीष मिश्रा शैलेन्द्र त्रिपाठी जी एस त्रिवेदी सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *