
*उजड़ी अशोक वाटिका , लंका हुई आग के हवाले , शोभायात्रा में झांकियां रही आकर्षण का केंद्र*
कानपुर । श्री रामलीला सोसाइटी परेड की ओर से आयोजित रामलीला में आज मंचन के दौरान कलाकारों ने अपनी अभिनय कला के माध्यम से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया । आज हनुमान मिलन , सुग्रीव मिलन , बाली वध , अशोक वाटिका और लंका दहन की लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया । भगवान राम के निर्देश पर लंका पहुंचे हनुमान जी ने अशोक वाटिका को तहस-नहस कर दिया । रामलीला के मंचन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे हुए थे । इसके पूर्व शोभायात्रा निकाली गई । रामलीला भवन मेस्टन रोड से शुरू हुई शोभायात्रा में अशोक वाटिका , रावण दरबार , दुर्गा जी , हनुमान दर्शन और लक्ष्मी विष्णु जी की झांकियां निकाली गई । शोभा यात्रा में कई झांकी आकर्षण का केंद्र रही । लीला के मंचन के बाद सुंदर आतिशबाजी का प्रदर्शन हुआ अंत में हनुमान महाराज ने लंका दहन किया । इस दौरान प्रधानमंत्री कमल किशोर अग्रवाल , मंत्री आलोक अग्रवाल , श्रृंगार समिति संयोजक जगत नारायण गुप्ता , झांकी समिति के संयोजक अशोक अग्रवाल , सहसंयोजक लोकेश अग्रवाल , श्याम सिंह राजोरिया , अजय अग्रवाल , संदीप निगम , अर्पित सिंह और शिवम जौहरी सहित अन्य मौजूद थे ।
