सनातन संस्कृति की रक्षार्थ भंडारे व कन्या पूजन का आयोजन
कानपुर।प.राम गणेश त्रिवेदी सेवा समिति द्वारा नवरात्र पर आयोजित 9 देवी,9दिन,9 भंडारे के आखिरी दिन मंगलवार को बारहदेवी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस मौके पर शहर की महापौर व जनप्रतिनिधियों सहित तमाम लोंगो ने पहुचकर प्रसाद ग्रहण कर देवी माता से सभी के सुख समृद्धि की कामना हेतु देवी माँ से प्रार्थना की।
मंगलवार को बारहदेवी मंदिर में आयोजित भंडारे से पूर्व विधायक महेश त्रिवेदी ने सपत्नीक देवी माता की पूजा अर्चना कर भोग लगाया।इसके पश्चात विधायक त्रिवेदी ने पत्नी आशा त्रिवेदी के साथ परिसर में आयोजित भंडारे मे सर्वप्रथम शक्ति स्वरुपा 51 कन्याओ को चुनरी, फल,रुमाल देकर व भंडारे का प्रसाद हलवा,पूडी खिलाकर उनका पांव पखार आशीर्वाद लिया।इसके पश्चात भारी बरसात के बावजूद देवी माँ के भक्तों ने भीगते हुए प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर भाजपा किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि समाज में व्याप्त वाग,द्वेष,अनीति, कदाचार और अनाचार के उन्मूलन की क्षमता समृद्ध सनातन संस्कृति में ही है।उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का डंका बजा रही है। नवरात्रि शक्ति की आराधना का महापर्व है और यह पर्व सिर्फ माता रानी की पूजा अर्चना का नही बल्कि महिषासुर का दंभ तोड़कर उसका सीना चीरने वाली दुर्गा को स्मरण करने का महापर्व है।
भंडारे मे प्रमुख रूप से पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, महापौर प्रमिला पांडेय, भाजपा उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, पार्षद नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, दीपू पासवान, संघ के मधुराम जी आदि रहे।
