#कानपुर नगर
*मानसिक बीमार पिता की जमीन हड़पने का आरोप, बेटी ने जताई हत्या की शंका, पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार*
कानपुर, 23 सितंबर। एक बेटी ने शहर के प्रभावशाली लोगों पर अपने मानसिक रूप से बीमार पिता की जमीन हड़पने, उनका अपहरण करने और संभवतः उनकी हत्या किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि पिता को जमीन के लालच में मार दिया गया और उनके शव को गायब कर दिया गया।
आकांक्षा कुशवाहा ने चकेरी थानाक्षेत्र में अपने पिता अजीत कुशवाहा के गायब होने की एफआईआर दर्ज कराने की मांग कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में की है। उनका आरोप है कि उनके पिता वर्ष 2006 से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और उनकी याददाश्त कमजोर है।
आकांक्षा के मुताबिक, हरिपाल सिंह (पुत्र स्व. मुन्नू सिंह, निवासी मान 600/1, विमान नगर), विजय लोधी (निवासी संजीव नगर, अहिरण) और उनके चाचा आशीष कुशवाहा ने साजिश रचकर उनके पिता की मानसिक हालत का फायदा उठाया। आरोपियों ने कथित तौर पर 8 अक्टूबर 2015 को एक फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार करवाकर ग्राम मवैया स्थित उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और उसकी प्लाटिंग करके दूसरों को बेचना शुरू कर दिया।
“जनवरी 2025 में जब मैंने अपने पिता के साथ हरिपाल सिंह के घर जाकर पैसे मांगे, तब से मेरे पिता का कहीं पता नहीं है,” आकांक्षा ने बताया। उन्होंने आगे कहा, “मैं उन्हें तब से लगातार ढूँढ रही हूँ, लेकिन वह नहीं मिल रहे हैं। मुझे पूरी आशंका है कि जमीन के लालच में इन लोगों ने मेरे पिता का अपहरण कर लिया है और उनकी हत्या करके लाश तक गायब कर दी है।”
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी शिकायतों के बावजूद थाना चकेरी की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में पुलिस आयुक्त से हस्तक्षेप की मांग करते हुए आकांक्षा ने कमिश्नरेट को एक विस्तृत शिकायत सौंपी है।
इस संबंध में आरोपियों से उनकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका कोई बयान नहीं मिल सका। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा है कि शिकायत मिलने पर तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
