कानपुर; दिनांकः 01.10.2025
*स्वच्छता पखवाड़ा : गांधी जयंती की पूर्वसंध्या पर कल्याणपुर स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक, बड़ा चौराहा स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

कानपुर मेट्रो ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता और अवेयरनेस राइड जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। इसी श्रृंखला में आज, 1 अक्टूबर को बड़ा चौराहा स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर तथा कल्याणपुर स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

बड़ा चौराहा स्टेशन पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल्स के सहयोग से आयोजित हेल्थ कैम्प में मेट्रो स्टाफ और यात्रियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं। डॉक्टर्स की टीम ने ब्लड प्रेशर और रैंडम ब्लड शुगर जांच के साथ सामान्य परामर्श भी दिया। इस शिविर में सफाई मित्रों (हाउसकीपिंग स्टाफ) ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रतिभागियों को बेहतर जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम करने, श्वसन अभ्यास करने, समय पर सोने और पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी।

कल्याणपुर स्टेशन पर राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों और आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर यूपीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी, संस्थान के निदेशक, फैकल्टी सदस्य और छात्र भी मौजूद रहे। नाटक में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पुनः उपयोग और रीसाइक्लिंग की आवश्यकता पर जोर दिया तथा प्लास्टिक के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले प्रदूषण और जीव-जंतुओं पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *