कानपुर: भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और इस बार रोहित शर्मा की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. यह फैसला भले ही चौंकाने वाला हो, लेकिन कानपुर के क्रिकेट फैंस इसे भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए दौर की शुरुआत मान रहे हैं. भले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को टीम में रखा गया है, पर कप्तानी की जिम्मेदारी अब 24 साल के गिल के कंधों पर है. इस फैसले पर कानपुर के लोगों की मिली-जुली राय है, लेकिन ज़्यादातर लोग इसे सकारात्मक मान रहे हैं. कानपुर के लोगों का कहना है कि इससे अभी से टीम 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयार होगी. क्योंकि आप जिम्मेदारी युवा क्रिकेटरों पर ही है. क्योंकि एक्सपीरियंस खिलाड़ी अब इनका गाइडेंस करें और इनको आगे आने वाले देश के भविष्य के लिए तैयार करें. यह जरूरी है और टीम में रोहित और विराट इसी भूमिका में नजर आएंगे. कानपुर साउथ क्रिकेट क्लब के पास युवाओं में इस खबर को लेकर ज़बरदस्त उत्साह देखा गया. क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी मनीष ने कहा कि शुभमन गिल बहुत शांत और समझदार खिलाड़ी हैं. उन्हें कप्तान बनाना एकदम सही है. वह आने वाले सालों में भारतीय टीम का चेहरा बनेंगे. क्रिकेट प्लेयर रोहित ने भी इस बदलाव का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा ने टीम को बहुत कुछ दिलाया है, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन अब टीम को आगे बढ़ाने के लिए युवा जोश को मौका देना ज़रूरी था. यह बदलाव सही समय पर किया गया है. क्योंकि टीम अभी से भविष्य के लिए तैयार होगी और टीम में इस वक्त अधिक युवा खिलाड़ी हैं. ऐसे में युवा कंधों पर जिम्मेदारी सौंपने से उनके साथ बॉन्डिंग भी अभी से अच्छी हो सकेगी और हमारे रोहित और विराट टीम में तो मौजूद हैं ही. ऐसे में उनको गाइडेंस देने में भी आसानी होगी और उनके गाइडेंस के अंदर टीम अधिक ग्रूम हो सकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *