जीएसटी दरों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी – प्रकाश पाल

******************

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा थोपे गए ट्रंप टैरिफ के प्रभाव को कम करने और देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देने के लिए पीएम मोदी सरकार ने जीएसटी के 12 व 28 प्रतिशत स्लैब को खत्म कर 5 व 18 प्रतिशत करने से देश की अर्थव्यवस्था अधिक पारदर्शी और मजबूत होगी। इस ऐतिहासिक निर्णय से दूसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधार से किसान, युवा, महिला, व्यापारी और मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।पीएम मोदी ने देशवासियों को “दोहरी दीपावली” मनाने का उपहार दिया है। इससे माध्यम वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। मोदी सरकार का यह कदम न केवल घरेलू उपभोग को बढ़ावा देगा, बल्कि महंगाई से जूझ रहे नागरिकों को राहत देने और देश की अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज प्रदान करने वाला साबित होगा। ये बातें नेक्स्ट जेन जीएसटी अभियान की महाराजपुर विधानसभा के सम्मेलन में व्यापारियों, उद्योगपतियों एवं उपभोक्ताओं को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहीं।

 

रविवार को यशोदा नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में नेक्स्ट जेन जीएसटी अभियान के तहत व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया।

 

दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि दिवाली पर विदेशी उत्पादों को छोड़कर स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो शिल्पकारों को रोजगार मिलेगा हमें विदेशी मॉडल को छोड़कर स्वदेशी मॉडल अपनाना होगा। भारत का पैसा भारत में लगेगा तो देश और समृद्ध होगा।

 

भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि जीएसटी छूट का लाभ ग्राहकों को मिल रहा हैऔर हम व्यापारियों के बीच जाकर ग्राहकों को जी एस टी छूट का लाभ देने का आग्रह अभियान चला रहे है | उन्होंने अमेजन, फ्लिपकार्ड जैसी आनलाईन कंपनियों का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करने की अपील की और व्यापारियों से भी स्वदेशी अपनाओ के बोर्ड लगाने की भी अपील की |

 

चार्टेड एकॉउंटेंट अवधेश मिश्रा ने अभियान से आए बदलावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जीएसटी में बदलाव से दवा, पानी, बिजली, कपड़ा सहित चार सौ से अधिक वस्तुएं सस्ती होंगी। शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, भवन निर्माण सभी क्षेत्रों में दामों में गिरावट आएगी।

 

प्रमुख रूप से भाजपा के अनीता गुप्ता ,भा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा व जिला अध्यक्ष गुरजिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, मनीष त्रिपाठी, संजय तिवारी और संचालन ज्ञानू अवस्थी ने किया |

व्यापार मंडल से नीरज शुक्ला,केके गुप्ता, कमल त्रिपाठी, संजय भदौरिया, नितिन अग्निहोत्री, आनंद शुक्ला,जीतेन्द्र सिंह, अरविन्द गुप्ता,पवन दीक्षित, शिवम मिश्रा, अनीता परमार, सुमित कश्यप,नंदू शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *