आर. जी. एकेडमी के लिए यह अत्यंत गौरव और प्रेरणादायक क्षण था जब विद्यालय ने कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव, जो भारत के सबसे कम आयु के परमवीर चक्र विजेता हैं, का स्वागत किया।

 

कैप्टन यादव ने विद्यार्थियों के साथ अपने कारगिल युद्ध के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने टाइगर हिल पर अत्यंत कठिन परिस्थितियों में अदम्य साहस और देशभक्ति का परिचय दिया। मात्र 19 वर्ष की आयु में उन्होंने वह कार्य किया जिसके लिए उन्हें देश का सर्वोच्च वीरता सम्मान, परमवीर चक्र, प्रदान किया गया।

 

उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में साहसी, अनुशासित और कर्मनिष्ठ बनने की प्रेरणा दी। कैप्टन यादव ने यह भी बताया कि फिल्म LOC Kargil में अभिनेता मनोज बाजपेयी द्वारा निभाई गई भूमिका वास्तव में उन्हीं पर आधारित है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे कारगिल युद्ध और वीर सैनिकों के योगदान के बारे में इंटरनेट पर जानकारी प्राप्त करें।

 

पूरा सत्र उत्साह, देशभक्ति और सम्मान की भावना से भरपूर था। विद्यार्थी अत्यंत ध्यानपूर्वक उनकी बातें सुनते रहे और उनसे प्रभावित हुए।

 

विद्यालय परिवार की ओर से कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया कि उन्होंने अपने अनमोल समय से आर. जी. एकेडमी को गौरवान्वित किया।

 

जय हिन्द! 🇮🇳

 

 

सुश्री मीना मिश्रा

प्रधानाचार्या,

आर. जी. एकेडमी, UP347

रामादेवी, कानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *