विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन अनुभाग, उ०प्र० शासन लखनऊ की विज्ञप्ति दिनांक 04-10-2025 के द्वारा यह अवगत कराया गया है कि सामान्य प्रशासन अनुभाग की विज्ञप्ति संख्या-870/3-2024-39 (2)-2016 दिनांक 17 दिसम्बर 2024, वर्ष 2025 के लिये सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जिसके प्रस्तर-2 (ii) निर्बन्धित अवकाशों की सूची के कमांक 25 पर महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर दिनांक 07 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार) को निर्बन्धित अवकाश घोषित किया गया है।
उपरोक्त के सम्बन्ध में शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर दिनांक 07 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन नही होगा । विज्ञप्ति दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 को तदनुसार संशोधित समझा जाय।
