दिनांक 6 अक्टूबर 2025
*बैंकों बीमा भविष्य निधि तथा शेयरों का 1लाख चौरासी. हजार करोड़ रूपया बिना दावे के सरकार के पास पडा है*
*भाजपा की वित्त मंत्री जगह-जगह फोन करके दावे की बकाया रकम प्राप्त करने का आवाह्न करके जनता को गुमराह कर रही*
*लेखपालों तहसीलदारों तथा राजस्व कर्मियों के बिना वास्तविक दावेदारों के पास रकम पहुंचना असंभव होगा*
*कानपुर महानगर श्रमिकों तथा अन्य का रुपया भविष्य निधि तथा बैंकों में पड़ा है लेकिन आज तक उनकी रकम परिवारों को नहीं पहुंची*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर सोमवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर तथा पीडीए थिंक टैंक की बैठक शाम 4:00 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री के कथन बैंकों और नियामको के पास बैंको मे जमा बीमा भविष्य निधि तथा शेयरों के 1 लाख चौरासी हजार करोड़ रूपया तथा वित्तीय संपत्तियां बिना दावे के पड़ी हैं उन्होंने अधिकारियों से 3 महीने अभियान के दौरान बिना दावे वाली संपत्तियों को उनके असली मालिकों तक पहुंचाने के लिए कार्य पर मंथन बैठक आरंभ हुई
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि 1लाख चौरासी हजार करोड़ रूपया बिना दावे के सरकार के पास पड़ा है लेकिन कानपुर की बैंकों में भी बिना दावे का रुपया है भविष्य निधि में श्रमिकों कर्मचारियों का रुपया है बीमा का रुपया है लेकिन भाजपा सरकार केवल गुमराह कर रही है वित्त मंत्री ने जो टेलीफोन करके जो आवाह्न किया है उस आवाह्न पर दावेदारों को रुपया मिलने वाला नहीं है जाने कितने लोग मृतक हो गए शहर छोड़ कर गांव चले गए जब तक लेखपालों तहसीलदारों तथा राजस्व कर्मियों को इस कार्य में नहीं लगाया जाएगा तब तक दावेदारों जो मृतक हो गए हैं उनके वारिसों को रुपया मिलने वाला नहीं है सरकार बिना दावे के रुपए को लेखपालों से सर्वेक्षण कराकर उनके वारिसों को रुपया दिया जाए अन्यथा यह भाजपा की आंख मिचौली का खेल है।।
बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह,फैसल महमूद,महेन्द्र सिंह,रजत मिश्रा,मो गौरी,इशरत इराकी,प्रवीण मिश्रा,जावेद इकबाल खान आदि लोग मौजूद रहे।।
