भाजपा दक्षिण

जीएसटी सुधार अंत्योदय को राष्ट्रोदय में बदलने का अवसर – रमेश अवस्थी

 

बदलते वैश्विक परिवेश में जीएसटी रिफार्म पीएम नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक कदम है।इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ ही वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट के उद्यमियों को भी जीवन दान मिला है। यह अंत्योदय को राष्ट्रोदय में बदलने का विशेष अवसर है।जीएसटी सुधार लागू होने से बाजार में उपभोक्ताओ की संख्या लगातार बढ़ रही है।इससे महिला, पुरुष, किसान, युवा, व्यापारी, उद्यमी,कारोबारी और मध्यम वर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। जीएसटी में बदलाव से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

इससे पीएम नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत, मेक इन इंडिया और स्वदेशी के विजन को मजबूती मिलेगी ।केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से चार लाख शिल्पियों को प्रशिक्षण इव ऋण देकर वोकल फॉर लोकल के मंत्र को मजबूती दी जा रही है।जीएसटी रिफार्म से दवा,बिजली, पानी, परिवहन,कपड़ा, शिक्षा, इंश्योरेंस, चिकित्सा एवं निर्माण सहित सभी क्षेत्रों में दामों में गिरावट आई है। जीएसटी में कमी से सभी व्यापारी ईमानदारी से जीएसटी का भुगतान करेंगे जिससे सरकार की भी आर्थिक मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में यदि स्वदेशी को बढ़ावा दिया जाता तो कानपुर की लाल इमली, स्वदेशी कॉटन मिल,जेके कॉटन जैसी मिले बंदी की कगार में नहीं पहुंचती। इन मिलों की बंदी से शहर के लाखों श्रमिकों को आर्थिक तंगी से जूझना नहीं पड़ता।

ये बातें मंगलवार को मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने भाजपा दक्षिण द्वारा किदवई नगर के वेडिंग वेल गेस्ट हाउस में आयोजित नेक्स्ट जेन जीएसटी अभियान की व्यापारी, कारोबारी, उपभोक्ता एवं उद्यमी सम्मेलन में कही।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विदेशी उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की शपथ दिलाने के साथ संकल्प पत्र भरवाए गए।

 

विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि जीएसटी बदलाव से बाजारों में ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूपी अब 60 उत्पादों में जीआई टैग प्राप्त कर जीआई कैपिटल बन चुका है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक बाजार मिला है। इसमें 75 जिलों के 2250 उद्यमियों ने अपनेअपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। वर्ष 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिति में प्रदेश को चालीस लाख करोड़ का निवेश मिला था। 12 लाख करोड़ के प्रस्ताव ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से दीपावली में स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करने की अपील की।

भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पारदर्शी और मजबूत बनाने के लिए जीएसटी के 12 व 28 प्रतिशत के स्लैब को समाप्त कर 5 व 18 प्रतिशत कर दिया है। शहरवासी दिवाली पर विदेशी उत्पादों को छोड़कर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करें। इससे हमारे देश,प्रदेश और शहर के लोकल शिल्पकारों को रोजगार मिलेगा। देश का पैसा देश में लगेगा तो भारत और अधिक विकसित, समृद्ध और शक्तिशाली बनेगा।

भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि जीएसटी छूट का लाभ ग्राहकों को मिल रहा है और हम व्यापारियों को इस टैक्स छूट का लाभ ग्राहकों को देना भी चाहिए । उन्होंने अमेरिका की अमेजन, फ्लिपकार्ड जैसी ऑनलाइन कंपनियों का बहिष्कार कर मेड इन इंडिया स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने की अपील की जिससे देश आत्मनिर्भर बनेगा |

 

प्रमुख रूप से अनीता गुप्ता, सीए अवधेश मिश्रा, कमल त्रिपाठी, नितिन अग्निहोत्री, अशोक शुक्ला, पवन गौड़,श्याम सुंदर गर्ग शुक्ला, मोहित दुबे, दीपक अग्रवाल, निर्मल त्रिपाठी, संजय गुप्ता, कमल उत्तम, अश्वनी तिवारी, अचल गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, दीपांकर मिश्रा, बिट्टू परिहार, विनीत दुबे, दीपू पासवान, मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी, आनंद शुक्ला, मोहित तिवारी, शरद मिश्र, दुर्गेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *