
यूडीआईडी कार्ड बनाने में कानपुर के प्रथम स्थान आने पर सम्मानित किये गये अधिकारी
दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग
यूडीआईडी कार्ड बनाने में दिव्यांग बोर्ड कि भूमिका अहम
कानपुर। विकलांग एसोसिएशन द्वारा यूडीआईडी कार्ड बनाने में कानपुर नगर को प्रथम स्थान मिलने पर अधिकारियों का सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र मैथानी व अध्यक्षता विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने किया।
आज विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने अंग वस्त्र, मोमेंन्टो देकर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम, मानसिक रोग विशेषज्ञ डाक्टर चिरंजीवी प्रसाद, सुधांशु मिश्रा,वरिष्ठ सहायक विपिन कुमार को सम्मानित किया गया।
विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए काम करने वाले अधिकारियों का सम्मान हमारी सरकार में हो रहा है। यूडीआईडी कार्ड बनाने में कानपुर को प्रथम स्थान प्राप्त होना गौरव कि बात है।अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि विकलांग एसोसिएशन कानपुर में दिव्यांग व्यक्तियों को सरकार कि सुविधाएं दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। काम करने वाले अधिकारियों का सम्मान होना चाहिए। ये काम विकलांग एसोसिएशन कर रहा है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम ने कहा कि विभाग का प्रयास रहता है कि दिव्यांगजनों कि समस्याओं का समाधान सतप्रतिशत हो।दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दिव्यांगजन को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है!आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, आनन्द तिवारी, गौरव कुमार, वैभव दीक्षित, रंजीत सिंह आदि मौजूद थे।
