दिनांक 07:10:2025

*संस्कृत रामायण के रचयिता सन्त वाल्मिक जयंती पर समता समानता संस्कार सम्मेलन*

*अन्याय अहित अंहिसा अभिमान से विकास के रास्ते रुक जायेगे*

*वाल्मिक के सिद्धांतो पर चलकर देश अग्रणी भूमिका के लिए अग्रसर होगा*

*चीफ जस्टिस पर जूता उछालना संविधान पर हमला*

     *हाजी फजल महमूद*

कानपुर मंगलवार

समाजवादी पार्टी महानगर के कार्यकताओ सभी फ्रंटल संगठनो

पीडीए मिशन वार्ड अध्यक्षो का संस्कृत रामायण के रचयिता संत वाल्मीकि जयन्ती पर वृहद समता समानता, संस्कार सम्मेलन दिन में 3 बजे सपा हाल नवीन मार्केट में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरम्भ हुआ

जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया

कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार बाल्मिक

सम्मेलन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष फजल मह‌मूद ने कहा कि संत वाल्मिक ने संस्कृत में रामायण लिखकर एक इतिहास कायम किया है हमें उनके सिद्धान्तों पर समाज को विकसित करना है लेकिन कुछ लोग अन्याय,अहित,अहिंसा,अभियान का बीज बो कर समाज का नुकसान कर रहे है

हमें संत वाल्मिक ने जो संकल्प दिया उसे आगे बढ़ाकर राष्ट्र मजबूत करना है

अध्यक्ष फजल महमूद ने सम्बोधन में कहा कि रायबरेली में वाल्मीकि समाज के एक लड़के को पीट पीट कर मार डाला ऐसी घटनाओं से प्रदेश में दहशत का माहौल है भाजपा सरकार संस्कार भूल गयी है कुछ वह अन्याय, जुल्म पर आंख मूदै है जिसे सपा निन्दा करती और तय करती है कि भाजपा ने पीडीए के साथ अन्याय बंद नही किया तो सपा सड़को पर आन्दोलन की तैयारी आरंभ करेगा।।

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह,कुलदीप यादव,सत्यनारायण गहरवार,आंनद शुक्ला,महेन्द्र सिह,रजत मिश्रा,सुनील बाजपेई,शिवकुमार बाल्मिक,इंद्रदेव सिंह,के के मिश्रा,शेषनाथ यादव,प्रवीण मिश्रा,प्रीतम सिंह,अनिल कुमार,राजेंद्र सोनकर,रोहित सेठ,बालेंदर यादव,पुष्पेंद्र सिंह,राजू पहलवान आदि लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *