आज 7 अक्टूबर

*आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और नेक्स्ट जेन जी एस टी रिफॉर्म का आर्यनगर विधानसभा का सम्मेलन सम्पन्न।*

आज आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान और नेक्स्ट जेन जी एस टी रिफॉर्म अभियान को लेकर आर्य नगर विधान का कार्यकर्ता सम्मेलन गीतांजलि गेस्ट हाउस मॉल रोड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एम एल सी सलिल विश्नोई की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । संचालन जिला महामंत्री अवधेश सोनकर ने किया।

सम्मलेन को मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का मानना था कि आर्थिक व्यवस्था स्वदेशी पर आधारित होनी चाहिए जब तक यह स्वदेशी नहीं होगी,यह न तो हमारी स्वतंत्रता की रक्षा कर सकती और न ही न्याय की गारंटी दे सकती हैआज मेक इन इंडिया वोकल फॉर लोकल से लेकर आत्म निर्भर भारत तक हर पहल का लक्ष्य यही है।जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने संबोधित करते हुए कहा जब हम अपने उद्योगों को मजबूत करते है और कौशल तकनीकी को बढ़ावा देते है तो हम न सिर्फ आत्म निर्भर बनते हैं बल्कि दुनिया को भी अपनी शक्ति का परिचय देते है,प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का भी यही कहना है कि स्वदेशी *उत्पादों का मतलब कम कीमत ,अधिक शक्ति।*

सी. ए प्रखर गुप्ता और व्यापारी कैलाश अग्रवाल ने जी एस टी रिफॉर्म से संबंधित प्रश्नों का लोगो को जवाब दिया

जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि आज आर्यनगर विधान सभा के अलावा कल्याणपुर विधानसभा का भी सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुकुंद मिश्रा,हर्षित श्रीवास्तव लाला,योगेश पांडे, रमा शंकर अग्रहरि,वैभव खंडेवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *