आज दिनाँक : 08 – 10 -2025 को समय 01-08 बजे मिन्नी कन्ट्रोल द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना बिल्हौर क्षेत्र ग्राम बरौली के पास एक फैक्ट्री में आग लगी है
जिस पर शीघ्र ही FS यूनिटे बिल्हौर से वाहन संख्या पार 4129 व 0209 के सहित घटना स्थल के लिये प्रस्थान हुई घटना स्थल पर पहुँच कर देखा कि आग काफी तेज चारो तरफ जल रही थी जिसपर FS यूनिटे द्वारा शीघ्र ही आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ आग अधिक होने के कारण
कानपुर नगर से प्रभारी महोदय के आदेश से 03 और फायर यूनिट शीघ्र ही घटना स्थल पर पहुँचकर आग को पूर्ण रूपसे बुझाया गया । आग लगने से किसी प्रकार की कोई भी जन हाँनि नही हुई FS प्रभारी श्री प्रदीप कुमार शर्मा घटना स्थल पर मौजूद रहे प्रभारी के आदेशानुसार समी FS यूनिट वापस हुई।
