*कानपुर*

 

*मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत छात्राओं को आपातकालीन सहायता नंबरों की जानकारी एवं “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” कार्यक्रम का आयोजन*

 

मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों में छात्राओं को आपातकालीन सहायता हेतु आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की गई। छात्राओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन 181/1091, क्राइम स्टॉपर 1090, एम्बुलेंस सेवा 108, तथा पुलिस सहायता हेतु डायल 112 का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही उन्हें अपने नजदीकी थाने के संपर्क नंबर की जानकारी भी दी गई।

 

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंहपुर, चुन्नीगंज, विजय नगर तथा नरवल सहित अन्य विद्यालयों में छात्राओं को इन हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता और आवश्यकता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा उन्हें जागरूक किया गया। इसी प्रकार राजकीय हाईस्कूल ककरहिया, बीरामऊ, कोरथा, तिलसहरी, कासिमपुर, उत्तमपुर, राधन, राय गोपालपुर एवं बीरामऊ में भी छात्राओं को उक्त जानकारी प्रदान की गई।

 

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार – एनीमिया मुक्त कानपुर” अभियान का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त राजकीय विद्यालयों में शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को आयरन की टैबलेट खिलाई गई एवं वितरित की गईं।

 

सभी कार्यक्रमों में जिला समन्वयक डॉ. भावना शुक्ला एवं जिला नोडल डॉ. गरिमा मिश्रा द्वारा सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *