आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने आगामी ‘छठ पूजा महोत्सव’ भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया

विधायक श्री मैथानी ने जी ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर संस्कृति, परंपरा और आस्था के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में,छठी मैया का छठ पूजन जैसा महापर्व, जो प्रकृति, सूर्य देवता और मातृशक्ति की आराधना का प्रतीक हैं, राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करता हैं।उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी छठी मैया का पूजन का आयोजन, मेरी विधानसभा में होता है।जिसमें लाखों श्रद्धालु,आपके आशीर्वाद से,मेरे द्वारा बनाए गए, मेरे क्षेत्र के विभिन्न छठ पूजा घाटों पर, श्रद्धा के साथ आनंद पूर्वक,भक्ति पूर्ण वातावरण में निर्विघ्न, पूजन संपन्न करते हैं,जिसमें श्रद्धा का सैलाब उमड़ता है। जिसमें मैं, छठी मैया के भक्त होने के कारण से,मैं कड़े परिश्रम उपरांत,महीनों पूर्व से ही मेहनत करके, उक्त सभी स्थलो के साथ,अरमापुर के भी पूजन घाट को साफ सफाई के साथ, पूजन प्रारंभ के पूर्व ही,हर दृष्टि से तैयार करवाता हूं।

*विधायक जी ने कहा मेरे क्षेत्र अंतर्गत,अर्मापुर क्षेत्र में स्थित ‘बड़ी नहर घाट’ पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में, श्रद्धालु सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित करते हैं। यह स्थल न केवल एक धार्मिक केंद्र बन चुका है, बल्कि एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन का रूप भी ले चुका है

उक्त कार्यप्रारंभ के भूमि पूजन मुख्य रूप से विधायक सुरेन्द्र मैथानी,मंडलअध्यक्ष दीपक शुक्ला, पार्षद नीरज कुरील,अभिषेक,विकास,राजा पंडित,धर्म दुबे,आदि लोग मौजूद रहे

-कार्यालय प्रभारी, विपिन दुबे

10/10/2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *