कानपुर

 

PCS प्री एग्जाम कल, AI कैमरे से लैस होंगे केंद्र, गर्दन के हिलने पर भी अलर्ट जारी हो जाएगा, डीएम बोले-तैयारियां पूरी

 

उप्र लोक सेवा आयोग की PCS, ACF (सहायक वन अधिकारी) और RFO (क्षेत्रीय वन अधिकारी) 2025 की प्रारंभिक परीक्षा कल यानी 12 अक्टूबर को होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए आयोग काफ़ी संवेदनशील है।इस बार आयोग द्वारा परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई बड़े बदलाव किये गए हैं ,जैसे AI मूवमेंट डिटेक्शन और एआई एनालिटिक्स सिस्टम का प्रयोग परीक्षा में किया जा रहा है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई है। आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित का आदेश है। सभी केंद्र व्यवस्थापक को केंद्रों पर प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, बिजली और पेयजल की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।

 

परीक्षार्थी के एक मूवमेंट पर कंट्रोल रूम में अलर्ट

 

दरअसल, आयोग का कंट्रोल रूम एआई तकनीकी से लैस है। इस बार परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी किसी भी प्रकार से मूवमेंट करता हुआ पाया गया तो अलर्ट सीधे कंट्रोल रूम को भेज दिया जाएगा। यहां तक कि गर्दन के हिलने पर भी अलर्ट जारी हो जाएगा। आयोग के अधिकारियों के अनुसार कक्ष में 30 से 40 परीक्षार्थी होते हैं। ऐसे में लगातार हलचल स्वाभाविक है और यह सिस्टम इतना सेंसेटिव है कि परीक्षार्थी के सभी मूवमेंट का अलर्ट जारी करेगा। ऐसे में लगातार अलर्ट आते रहना चाहिए। यदि किसी सेंटर से अलर्ट नहीं आता है तो उस सेंटर को संवेदनशील माना जाएगा।

 

कुल 39 केंद्र, 17,688 अभ्यर्थी पंजीकृत

 

कानपुर में परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कुल 39 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 17,688 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी—प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक। सफल संचालन हेतु 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 39 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 39 सह-केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत अंतरिक्षक कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है। आयोग ने विवेक कुमार श्रीवास्तव, समन्वयक पर्यवेक्षक, को परीक्षा पर्यवेक्षण के लिए नामित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *