कानपुर

 

भारत पेट्रोलियम टैंकर चालक से घटित हो सकती थी हाइवे पर बड़ी घटना, कुछ ही दूरी पर था गैस प्लांट।

 

उत्तर प्रदेश पुलिस शहरवासियों के लिए फ़िर साबित हुई भगवान।

 

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस शहर में हो रही बड़ी बड़ी घटनाओं को सफ़ल पूर्वक अंकुश लगाने पर कामयाब हो कर शहरवासियों को दे रही सुरक्षा।

 

पनकी हाइवे से नौबस्ता की तरफ जा रहे भारत पेट्रोलियम के टैंकर UP 78 GN 8881 ने जल्दी निकलने के चलते ओवरटेक करते हुए MH 18 AA 8872 को पीछे से मारी ज़ोरदार टक्कर।

 

ज़ोरदार भिड़ंत से पेट्रोल से भरे टैंकर से निकलने लगा पेट्रोल, तभी सूचना पर पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया के निर्देश पर मौके स्थल पर इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी लोकेश पटेल ने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच कर घटना पर किया कंट्रोल।

 

तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित कर दमकल को बुलवाया गया,अग्नि शमन विभाग के कर्मियों ने तत्काल सड़क पर फैले हुए पेट्रोल पर फोम का छिड़काव कर उसके ज्वलनशील प्रभाव को किया ख़त्म।

 

अग्नि शमन कर्मियों द्वारा सड़क पर फैले पेट्रोल को किया गया साफ़, क्षेत्रीय चौकी प्रभारी द्वारा आग से संबंधित चीजों का मौके स्थल पर प्रयोग करवाया वर्जित।

 

वहीं क्षेत्रीय चौकी प्रभारी ने एक तरफ़ के यातायात को चालू रखा, और हाइवे के एक तरफ़ के यातायात को रोककर पेट्रोल टैंक सावधानी पूर्वक खाली कराया, किसी भी प्रकार से कोई आग या चिंगारी न लगे इस पर ध्यान रख सभी को दूर हटाया, व सभी को सुरक्षित कर टैंकर और ट्रक को किया कब्जे में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *