कानपुर
कानपुर पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह, बोले — “क्षत्रिय समाज का योगदान हर युग में रहा है”
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार को कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “सतयुग से लेकर कलयुग तक क्षत्रिय समाज का देश और समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, और यह आगे भी जारी रहेगा।”
मायावती की रैली को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा कि विपक्षी दलों का काम विरोध करना है। बसपा की यह उनकी अपनी रैली थी, उससे किसी को कष्ट नहीं होना चाहिए। हमें तो बस भारतीय जनता पार्टी ही दिखती है।” उन्होंने आगे कहा कि 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी और आगे भी पार्टी की सरकार बनेगी।
