
आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद मैथानी जी ने सीटीआई नहर पर साफ सफाई का कार्य प्रारंभ करा दिया है।
विधायक जी ने बताया कि सीटीआई नहर को छठी मैया के पूजन की तैयारी से काफी पहले, अभी से ही स्वच्छता का अभियान प्रारंभ कराया गया है। लगातार इस अभियान को चलाते हुए वास्तविक गंगाजल (हरिद्वार से निकली हुई गंगनहर के जल) में पूजन को अपनी गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत प्रत्येक घाटों पर, युद्ध स्तर पर तैयारी को पूर्ण करा कर भक्तों के चरणों में समर्पित करके माँ की सेवा के अवसर को हर हाल में समयबद्ध पूर्ण कराया जाएगा
विधायक जी ने बताया कि इसी प्रकार विधानसभा अंतर्गत सभी घाटों की साफ सफाई समयबद्ध तरीके से पूर्ण करा ली जाएगी जिससे माताएं बहने सूर्य देवता को जल चढ़ाकर अर्क दे सके
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेन्द्र मैथानी, पार्षद गुंजन शर्मा,पार्षद नीरज गुप्ता, पार्षद नीरज रक्सेल, पार्षद नवीन पंडित, पार्षद सौरभ देव आदि लोग मौजूद थे
विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
12/10/2025
2025-10-12
