थाना गोविन्द नगर क्षेत्र हो रही घटनाओं के रोकथाम हेतु पुलिस आयुक्त कानपुर नगर व पुलिस उपायुक्त / अपर पुलिस उपायुक्त, दक्षिण जोन महोदय कानपुर नगर के द्वारा दिये गये दिशा- निर्देश व पटना के रोकथाम व अनावरण हेतु श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा/प्रभारी निरीक्षक महोदय के आदेशों निर्देशों के क्रम में दिनांक 05.10.2025 को दबौली स्टैण्ड के पास अज्ञात तीन मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा एक महिला के साथ हुयी मंगलसूत्र छिनैती की घटना के सम्बन्ध में दिनांक 05.10.2025 को थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 348/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत हुआ। उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के आदेश के क्रम मे 02 टीमो का गठन हुआ था, दोनो टीमो द्वारा आपरेशन त्रिनेत के तहत लगाये गये लगभग 960 सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये। कानपुर झांसी रेलवे लाईन गुजैनी के अन्डरपास के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चैकिंग के दौरान आज दिनांक 13.10.2025 को अभियुक्तगण (1). साहिल पुत्र असगर निवासी भारुरोड बीएसएनएल टॉवर रमईपुर थाना बिधनू कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष (2). भानू कमल पुत्र शिव कुमार निवासी भीमसैन कालोनी जूनियर स्कूल के बगल थाना सचेण्डी कानपुर नगर उम्र करीब 18 वर्ष (3). रवि पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम रामपुर खास पो० भीमसैन थाना सचेण्डी कानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष पकडे गये तो रवि के कब्जे से एक नाजायज तमंचा 02 अदद कारतूस बरामद हुये। छिनैती की सीसीटीवी वीडियो में अभियुक्तगण के हुलिया का मिलान कराया गया तो उक्त तीनो संदिग्ध व्यक्ति का हुलिया फुटेज से प्राप्त हुलिये से मेल खाया। तीनो अभियुक्तगणो से कडाई से पूछताछ की गयी तो दिनांक 05.10.2025 को महिला से मंगलसूत्र छिनैती की घटना को स्वीकार किया गया, इसके अतिरिक्त थाना विधनू क्षेत्र में भी महिला का पर्स छिननी की बात स्वीकार की। उक्त दोनो घटनाओ की ज्वैलरी बेचने से प्राप्न धनराशी में से कुछ कुछ धनराशि अभियुक्तगणो के कब्जे से बरामद हुयी, अभियुक्तगण से मंगलसूत्र को जिस ज्वैलर्स को बेचा गया था व ज्वैलर भी अभियुक्तगणो की निशानदेही परगुजैनी हाईवेट केन्द्रांचल कालोनी कट के पास पकडा गया जिसने अपना नाम दिनेश कुमार बाजपेयी पुत्र स्व० राजकुमार बाजपेयी नि0 125/116 एल ब्लॉक गोविन्द नगर थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर उम्र करीब 54 वर्ष बताया, जिसकी जामा तलाशी से छिनैती की गयी मंगलसूत्र बरामद हुआ। उक्त बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/317(5) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
2025-10-13
