कानपुर
इंडियन ऑयल डिपो पर वसूली कांड का खुलासा, सीएम योगी की सख्ती के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पनकी स्थित डिपो में ट्रक चालकों से अवैध वसूली के खेल का बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को की गई शिकायत के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ठेकेदार और उसके सहयोगी को रंगे हाथों पकड़ा है। इस पूरे मामले में इंडियन ऑयल के सेल्स मैनेजर की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।
विजुअल:- अवैध वसूली करते हुए पकड़ा गया मोहन,,, इंडियन ऑयल कॉर्पिरेशन लिमिटेड के शॉट,,, थाना पनकी के शॉट।
बाईट:-
1. कपिल देव सिंह,,,, एडीसीपी वेस्ट।
2. संतोष कुमार,,,, पीड़ित ट्रक मालिक।
शिकायतकर्ता ट्रक मालिक सन्तोष कुमार अनुसार गैस सिलेंडर ढोने वाले ट्रकों से प्रति चक्कर 1250 रुपये की वसूली की जा रही थी। यह खेल कई सालों से जारी था। परेशान होकर कानपुर निवासी ट्रक ड्राइवर संतोष ने मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत पुलिस कमिश्नर को गोपनीय जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह को जांच सौंपी गई। उन्होंने अपनी टीम के भरोसेमंद पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में ट्रक ड्राइवर के साथ डिपो भेजा। वहां लाइव वीडियो के जरिए वसूली का पूरा मामला रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद ठेकेदार सोमेंद्र सिंह भदौरिया और उसके एक सहयोगी मोहन को मौके से हिरासत में ले लिया गया।
