*स्वदेशी मेले के तीसरे दिन सांसद रमेश अवस्थी व विधायक सरोज कुरील ने किया भ्रमण, स्टॉलों पर दिखा उत्साह*

कानपुर नगर, 14 अक्तूबर 2025।

जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कानपुर नगर द्वारा आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला के तीसरे दिन सांसद रमेश अवस्थी ने सायंकाल मेले का भ्रमण किया। उनके साथ जिलाध्यक्ष सहित नगर के अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सांसद ने नगरवासियों से अपील की कि वे स्वदेशी मेले में अवश्य आएँ और हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों के उत्पादों को अपनाएँ।

मेले में भगवान के उत्तरी कपड़े से बने वॉल हैंगर और मिट्टी के बर्तनों ने लोगों का विशेष आकर्षण खींचा। इसी क्रम में घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने भी मेला देखा और हस्तशिल्पियों के कार्य की सराहना की।

उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह ने बताया कि स्वदेशी मेले में दीवाली से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी बड़ी संख्या में हो रही है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से जुड़े स्वरोजगारियों द्वारा लगाए गए आइसक्रीम, अगरबत्ती और पेपर ज्वेलरी के स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेले में बड़ी संख्या में युवा भी भाग ले रहे हैं और जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बढ़ा उत्साह*

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मेले के वातावरण को और जीवंत बना दिया। खरीदारी के साथ-साथ संगीत और ग़ज़ल का आनंद लेते हुए आगंतुकों ने तरंग बैंड और विश्वविद्यालय के छात्रों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया।

*कवि सम्मेलन 17 अक्तूबर को*

दिनांक 17 अक्तूबर को मेला प्रांगण में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें कवियित्री कविता तिवारी, हेमंत पाण्डेय, दुर्गा बाजपेयी, धीरज सिंह चंदन और नीरू श्रीवास्तव अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। कवि सम्मेलन सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *