*कानपुर नगर : आज दिनांक 14 10.2025 को आगामी त्योहारों —धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज एवं छठ पूजा — के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, श्री श्रवण कुमार सिंह महोदय द्वारा थाना नजीराबाद क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।*
इस अवसर पर *पुलिस उपायुक्त महोदय एवं सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूपनगर स्वयं घुड़सवार पुलिस दल* के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले व मुख्य बाजारों, व्यस्त मार्गों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थलों का जायज़ा लिया।
पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु निम्न दिशा-निर्देश दिये-
🔸 भीड़ नियंत्रण एवं यातायात संचालन की सुदृढ़ और पूर्व नियोजित व्यवस्था
🔸 समस्त CCTV कैमरों की सतत निगरानी, तथा तकनीकी टीम को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश
🔸 संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की आवृत्ति में वृद्धि और सतत उपस्थिति सुनिश्चित करना
🔸 संदिग्ध गतिविधियों एवं अफवाहों पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना
2025-10-14
