कानपुर

 

*कानपुर में मालगाड़ी पटरी से उतरी, दिल्ली-हावड़ा रूट ठप, 41 ट्रेनें प्रभावित*

 

कानपुर: मंगलवार रात कानपुर में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण दिल्ली-हावड़ा जैसे व्यस्त रेल मार्ग का संचालन करीब दो घंटे तक पूरी तरह से ठप्प रहा। इस घटना से 41 ट्रेनें प्रभावित हुईं और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

घटना पनकी यार्ड को मुख्य लाइन से जोड़ने वाले कैंची प्वाइंट पर रात करीब 10 बजे घटी। बताया जा रहा है कि सेल (SAIL) से माल उतारकर लौट रही मालगाड़ी जैसे ही प्वाइंट पर पहुंची, एक जोरदार झटके के साथ उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद चार ट्रैक वाले इस रूट के दो ट्रैक पूरी तरह से बंद हो गए।

 

*यातायात में व्यवधान, रेलवे ने शुरू किया वैकल्पिक रूट से संचालन*

 

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ, श्रमशक्ति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें फंस गईं। रेलवे ने यातायात बहाल करने के लिए तुरंत वैकल्पिक रास्तों से ट्रेनों का संचालन शुरू किया। पहले चौथी लाइन और फिर तीसरी लाइन से ट्रेनों को रवाना किया गया। सबसे पहले गरीब रथ को आगे बढ़ाया गया।

 

*तकनीकी खराबी को संभावित कारण बताया गया*

 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में प्वाइंट मशीन में तकनीकी खराबी इस घटना का कारण बताई जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा तकनीकी गड़बड़ी से हुआ या मानवीय लापरवाही से।

 

करीब दो घंटे के प्रयासों के बाद रेलवे की टीम ने रात ढाई बजे के बाद मुख्य अप और डाउन लाइन को फिर से शुरू कर दिया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *