*चौकी क्षेत्र टिकरा, थाना क्षेत्र बिठूर के ग्राम पारा प्रतापपुर में बीती रात्रि दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था। इस संबंध में सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस बल, थाना बिठूर के अधिकारीगण, फॉरेंसिक यूनिट तथा फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की गई।*

घटना का क्रम:

मौके पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक के बड़े भाई का नाम कुंदन है, जो शराब के नशे में घर आया था। उसने पहले अपने पिता के साथ मारपीट की, तत्पश्चात पत्नी के साथ गाली-गलौज किया। इसके बाद वह अपने छोटे भाई विराट (जो बगल के घर में रहता है) से झगड़ा करने लगा।

घर के सामने कच्चा रास्ता है, जहां ट्रैक्टरों के आवागमन से गहरा कीचड़ बना हुआ था। झगड़े के दौरान कुंदन ने अपने भाई को धक्का दे दिया, जिससे वह कीचड़ में गिर गया। कुंदन उसे दबाए रहा जब तक कि उसकी मृत्यु नहीं हो गई। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा भी इसी घटना क्रम की पुष्टि की गई है।

घटना में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। तहरीर प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। प्रकरण में अग्रिम प्रगति से यथाशीघ्र अवगत कराया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *