72 वर्षीय विधवा महिला से जमीन और पैसे की ठगी, अधिवक्ता देवर पर गंभीर आरोप
कानपुर |
कानपुर के हरजेन्दर नगर निवासी 72 वर्षीय विधवा महिला कमला देवी ने अपने अधिवक्ता देवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि उनके देवर हरिपाल सिंह, निवासी विमान नगर, ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से उनकी जमीन का मुआवजा खुद ले लिया और अब उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
कमला देवी के अनुसार, उनके हिस्से की जमीन जिसका आराजी नंबर 1138 है, एयरपोर्ट प्रोजेक्ट में अधिग्रहित हुई थी। लेकिन इसका मुआवजा उनके देवर ने फर्जी दस्तावेज बनाकर खुद ले लिया और हर जगह उनके पति का नाम भी जानबूझकर गलत दर्ज कराया गया।
पीड़िता ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की बुरी लतों से बचाव के लिए चेकबुक अपने देवर को दी थी, लेकिन उसका दुरुपयोग कर, हरिपाल सिंह ने अपने ड्राइवर दुर्गेश और सहयोगी जयचंद्र के नाम से चेक बाउंस कराकर उनके खिलाफ N.I. Act के तहत मामले दर्ज करा दिए। जबकि कमला देवी की बेटी ने वर्ष 2021 में ही चेकों पर स्टॉप पेमेंट करवा दिया था।
इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि हरिपाल सिंह को विमल सिंह नामक व्यक्ति का भी सहयोग प्राप्त है, जो खुलेआम धमकी देता है कि अगर मुआवजे का आधा हिस्सा नहीं दिया गया तो उन्हें “जेल में चक्की पिसवाने” तक की नौबत ला दी जाएगी।
कमला देवी ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की निष्पक्ष जांच तथा आरोपियों पर IPC की धारा 420, 467, 468, 471, 506, 384 सहित N.I. Act के दुरुपयोग की जांच की मांग की है।
पीड़िता की उम्र, सामाजिक स्थिति और न्याय के लिए उनके संघर्ष को देखते हुए, स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।
प्रशासन और पुलिस से की गई अपील
कमला देवी ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और महिला आयोग से भी संपर्क कर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि एक वृद्ध विधवा महिला के साथ इस प्रकार की ठगी और उत्पीड़न शर्मनाक है, और यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे न्यायालय का रुख करेंगी।
