OPERATION CONVICTION-* –

पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत पुलिस आयुक्त महोदय, कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त, पश्चिम महोदय श्री दिनेश त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी से अपराध नियंत्रण के क्रम में *थाना शिवराजपुर* पर पंजीकृत मु0अ0स0 166/2010 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1- गंगा प्रसाद पुत्र मदई, 2-प्रेमबाबू पुत्र मूलचंद्र 3-संजय कोरी पुत्र रामनारायण 4- सुनीलवारी पुत्र स्व राजुवारी 5- रामकिशोर पुत्र स्व. राधाकृष्णन को एडीजे-6 कानपुर देहात द्वारा उक्त अपराध में प्रत्येक को 03 वर्ष का कारावास एवं 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया |

पैरवी टीमः-

1. श्री अमर सिंह भदौरिया (एडीजीसी )

2. का0 यादवेंद्र कुमार (पैरोकार)

3. का. दीपक सिंह (कोर्टमोहर्रिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *