कानपुर

 

राहुल के कानपुर आने से पहले दलित उत्पीड़न पर कांग्रेस छात्र नेता का पोस्टर वार!

 

राहुल गांधी के कानपुर आगमन से ठीक पहले एयरपोर्ट के बाहर एक पोस्टर ने सियासी हलचल मचा दी है। पोस्टर में लिखा है —

“क्या भाजपा राज में दलित होना गुनाह है?”

यह पोस्टर कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के नेता सौरभ सौजन्य द्वारा लगाया गया है। इसमें दलित समाज से जुड़े तीन चर्चित मामलों का उल्लेख करते हुए सवाल उठाया गया है कि आखिर देश में दलितों के साथ हो रहे अपमान और अत्याचार पर सरकार कब तक मौन रहेगी।

पोस्टर में न्यायपालिका से लेकर पुलिस प्रशासन और आम दलित नागरिकों पर हुए अन्याय को उजागर करते हुए सत्ता पर सीधा हमला बोला गया है।

राहुल गांधी की यात्रा से ठीक पहले लगे इस पोस्टर को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पोस्टर न सिर्फ दलित समाज की पीड़ा की आवाज़ बन गया है बल्कि सरकार से जवाब मांगने की एक प्रतीकात्मक कोशिश भी है।सौरभ सौजन्य ने इस पोस्टर के ज़रिए यह स्पष्ट संदेश दिया है कि कांग्रेस और NSUI दलितों के हर अन्याय के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष करेंगे।

पोस्टर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच यह चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।

अब देखना यह होगा कि राहुल गांधी के कानपुर आगमन पर यह मुद्दा किस तरह से सुर्खियों में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *