कानपुर

 

कानपुर पुलिस ने बरामद किए 200 कुंतल पटाखें,क्षेत्र में मचा हड़कंप

 

कानपुर: बीते दिनों मूलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए विस्फोट में आठ लोगों घायल हो गए थे. इलाज के दौरान केजीएमयू में एक की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद से कानपुर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर अवैध पटाखा भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है. इसी के चलते गुरुवार को देर रात पुलिस और पूर्वी सर्विलांस टीम ने छापेमारी कर 200 कुंतल अवैध पटाखा बरामद किया है वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस मामले में अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

200 कुंतल मिले पटाखेः पुलिस के मुताबिक शहर में अवैध पटाखा और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को मूलगंज के बकरमंदी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग है वहीं पुलिस को एक बिल्डिग के भूतल पर दो बंद दुकानें मिली थी जिसको खोला गया था करीब 200 कुंतल पटाखें बरामद हुए।

 

एसीपी आकांक्षा पांडे ने बताया कि मुखबिर सूचना पर ये कार्रवाई की गई है और मालूम पड़ा था कि बंद दुकानों में अवैध पटाखे रखे गई है जिस पर कार्रवाई करते हुए दुकानों को सीज कर दिया गया है।

 

छापेमारी करने में मुख्य भूमिका एसीपी आकांक्षा पांडे, मूलगंज थाना प्रभारी पवन कुमार , सर्विलांस प्रभारी सुरदीप डांगर, फायर ब्रिगेड प्रभारी कौलाश चंद्र व उनकी टीम थी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *