कानपुर
ब्रिटेन वेलिंगबोरो के मेयर पहुंचे कानपुर नगर निगम
यूनाइटेड किंगडम ब्रिटेन के वेलिंगबोरो के मेयर राज मिश्रा कानपुर नगर निगम पहुंचे और कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय के साथ मुलाकात की । नगर निगम मुख्यालय पहुंचने पर वेलिंगबोरो के मेयर का ढोल ताशो और फूल मालाओं से स्वागत किया गया । इस दौरान शहर के सभी सभासद भी मौजूद रहे । ब्रिटेन से आए मेयर ने सभासदों के साथ बातचीत की और उनको शहर के विकास के लिए टिप्स भी दिए ।
मेयर राज मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ब्रिटेन में ज्यादातर प्लांड सिटी बनाए जाते है और घरों की डिजाइन लगभग सभी की एक जैसी होती है तभी उनको निर्माण की परमिशन मिलती है क्योंकि वहां पर बारिश बहुत होती है , ठंड बहुत पड़ती है स्नो फॉल के दौरान टेंप्रेचर फ्रीजिंग प्वाइंट पर पहुंच जाता है इसलिए वहां पर प्लांड तरीके से निर्माण किया जाता है और यहां पर बिल्डिंग्स पहले बनती है बाद में बताया जाता है कि बिल्डिंग बना ली है । मेयर राज मिश्रा ने बताया कि कानपुर का विकास भी तेजी से हो रहा है पहले से ज्यादा साफ सुथरा हो गया है लेकिन जो बुनियादी चीजें है उनको देखते हुए भारत में प्लांड वे में कुछ नहीं हो सकता ।
