*घटना विवरण – झूठी बम सूचना..*
आज दिनांक 16/17.10.2025 को दीपक चौहान एवं अंकित चौहान पुत्रगण गुलाब सिंह, निवासी ग्राम राह, थाना घाटमपुर, जनपद कानपुर नगर द्वारा टेलीफोन के माध्यम से सूचना दी गई कि *गाड़ी संख्या 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखा हुआ है।*
सूचना प्राप्त होने पर BDDS टीम, ACP कैंट, ACP LIU, SHO रेलबाजार, GRP एवं RPF टीम द्वारा तत्काल सक्रियता दिखाते हुए कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु अथवा विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई। पूछताछ करने पर उपरोक्त दोनों युवकों ने बताया कि ट्रेन में बैठने को लेकर झगड़ा हुआ था, उसी बात को लेकर उन्होंने झूठी सूचना दे दी थी। दोनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमा याचना की है।
वर्तमान में थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल पर दोनों से पूछताछ की जा रही है तथा उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
