दिनांक 17:10:2025

 

*मिलावट के नाम पर मिठाई दुकनदारो का उत्पीड़न किये जाने की निंदा*

 

*दूध मे मिलावट करने वाली कंपनियो की जांच न करके दूध विक्रेताओ के साथ अन्याय किये जाने का विरोध*

*हाजी फजल महमूद*

 

कानपुर शुक्रवार

सपा पीडीए मिशन की अवश्यक बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता मे दिन मे 3 बजे सपा हाल नवीन मार्केट मे आरंभ हुई जिसमे बड़ी सख्या मे आये अधिवकताओ ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए हाजी फज़ल महमूद ने कहा कि मिलावट के नाम पर मिठाई के दुकानदारो के साथ अन्याय किया जा रहा है और दूसरी ओर दूध मे मिलावट करने वाली कम्पनीयो की जांच न करके दूध विक्रेताओ का उत्पीड़न किया जा रहा सपा भाजपा सरकार के इस कृत्य की निंदा करती है

 

बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा सपा पीडीए ने एक माह पूर्व दूध,पनीर मे मिलावट का आरोप लगाया था भाजपा सरकार ने लखनऊ मे उन्नीस क्विंटल नकली पनीर तो पकडा लेकिन उसे अन्य जगह नकली पनीर नजर नही आया जबकि तथाकथित माफियाओ द्वारा नकली पनीर की बिक्री करके दूध उत्पादको को बदनाम किया जा रहा है

 

अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि 15 अक्टूबर तक कई कुंतल नकली पनीर नष्ट किया गया कुछ जगह नमूने लिए गए लेकिन त्योहार के पहले सरकार को नकली पनीर कही नजर नही आ रहा था सपा ने इस तरह के कृत्य को निंदनीय बताया भाजपा सरकार को बड़ी कम्पनीयो की जांच करनी चाहिए जनता का विश्वास सरकार से उठ चुका है 2027 मे परिवर्तन निश्चित है। ।

 

बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,राकेश सचान,शादाब आलम,अश्वनी निगम,परवेज मंसूरी,राजू कटियार,आशीष सचान,मानस कटियार,अंतरिक्ष वर्मा,मेहुल भट्ट,पापू सिंह,मयंक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *