एक शाम सर सैयद अहमद खान के नाम तालीम पाकर जिंदगी सुधारी जा सकती है
कानपुर,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज
एसोसिएशन, सिविल लाइन्स में शाम “सर सैयद है’ का शानदार और भावनात्मया आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। यह वार्षिक समारोह महान शिक्षाविद, समाज सुधारक और दूरदर्शी सर सैयद अहमद की स्मृति को समर्पित था, जिन्होंने मुसलमानों में इल्म और तस्बीयत की अलख जगाकर एक नई क्रांति की नींव रखी। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर जकी हुसैन, संयोजक असद अली, सह-संयोजक डो. तारिक रजा फातिमी और महासचिव मुही थान के कुशल नेतृत्व में यह आयोजन सैकड़ों पूर्व छात्रों, गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन मसर्रत अली और तस्लीम हैदर ने कुशलता से किया, जिसने समारोह को और प्रभावशाली बताया।चौफ गैस्ट ब्रिगेडियर शब्यारुल हसन, एसएम, स्टेशन कमांडर, कैंटोनमेंट, कानपुर ने अपनी गरिमामयी मौजूदगी से समारोह को सम्मान प्रदान किया। गेस्ट ओफ ऑनर के रूप में राजविंदर सिंह पर्नेसर, डायरेक्टर कॉमर्शियल, सेंट्रल यू.पी. गैस लिमिटेड और मुख्तारुल अमीन, चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, सुपर हाउस ग्रुप ने अपने विचारों से कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।
सर सैयद अहमद खान (1817-1898), जिन्हें मुस्लिम रिनेसास’ का जनक माना जाता है, ने मुसलमानों की अजानता के अधर है निकालकर आधुनिक शिक्षा की रोशनी में लाने का बीड़ा उठाया। 1875 में स्थापित मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज (एनएओ कॉलेज), जो बाद में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित हुआ, उनकी दूरदर्शिता का जीवंत प्रमाण है। चौफ गेस्ट ब्रिगेडियर शब्बारुल हसन ने अपने संबोधन में कहा, “सर सैयद जैसे महान व्यक्तित्व काँम की रहनुभाई के प्रतीक है। उनकी मिसाल पर चलकर हमें सेना और समाज में अनुशासन और एकता को मजबूत करना चाहिए। यह आयोजन न केवल यादगार है, बल्कि आधी पीडियों के लिए एक प्रेरणादायक सबक भी है। गेस्ट ऑफ ऑनर राजविंदर सिंह पनेसर ने कहा, सर सैयद की शिक्षा ने हमें सिखाया कि तरक्की का मार्ग इल्म से होकर जाता है। व्यवसाय और उद्योग में उनकी सोय आज नी प्रेरणा का स्रोत है, जहां हमें सामूहिक प्रयासों से आगे बढ़ना होगा। ‘मुख्तारूल अमीन ने कहा, “सर सैयद की जद्दोजहद में नुसलमानों को जागरूक किया। संयोजक असद अली ने बताया कि यह आयोजन सर सैयद की जन्मतिथि पर हर साल आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाकर उनकी यादों को लाजा करना और उनकी प्रेरणा को जीवंत रखना है। इस वर्ष विशेष रूप से उन डॉक्टरों, आर्किटेक्ट्स और एजुकेशनिस्ट्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य विल्या। इसके अलावा, एसोसिएशन पूरे साल शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देती है, ताकि समाज को और समृद्ध बनाया जा सके। इस अवसर पर कार्यक्रम के अयोजक एहतेशाम चौधरी, डॉ. तारिक रजा, अबरार अली, तबरेज अख्तर, राशिद अलग अन राशिद सहित कई अन्य पूर्व छात्रओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
