वरिष्ठ डॉक्टर हेमंत मोहन होम्योपैथिक देवता वन गाय को किया तुरंत राहत,
कानपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के सरसैया घाट इलाके में गंगा तट पास रईसजादी महिला ने अपनी कार जिसका no, up78 Gk 1146 से गाय के बछिया को रौंद लगी क्षेत्रीय लोगों ने मौके पर कार को रोका तो कार के नीचे गाय का बच्चा फंसा हुआ था, कार को रोक कर कार से गाय का बच्चा कार उठा कर निकला गया, गाय के बछिया को काफी चोट लग गई और उसका बाया पैर कि हड्डी टूट गई। मौके से आयोग धाम सेवा समिति वरिष्ठ डॉक्टर हेमंत मोहन के निकल रहे थे उन्होंने गाय के बछिया को घायल अवस्था में देखकर तुरंत ही अपनी क्लीनिक ग्वालटोली से दवा भेज कर गाय को बछिया को क़रीब 3 घंटे बाद उठकर कर खड़ी कर दिया,,।
