आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदया द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आगामी दीपावली के त्योहक़र आम जनमानस को सुरक्षित दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादन उपलब्ध कराने की दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग अलीगढ़ की दो टीम नियमित सघन निरीक्षण एवं प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए तत्क्रम में आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को :

1.खाद्य सचल टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मनोज सिंह तोमर के नेतृत्व में प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत सुदेशपुर पगभाना में स्थित साहमत पनीर डेयरी का निरीक्षण कर सैंपलिंग की कार्यवाही कर 9 नमूने जिसमें पनीर के 5, मिश्रित दूध के 2 एवं एस.एम.पी.,रिफाइंड पॉलमोलीन ऑयल संगृहीत किए गए । साथ ही प्रष्ठिान में पायी गयी अस्वास्थ्यकर एवं अस्वच्छकर परिस्थिति में खाद्य पदार्थ निर्माण के सम्बन्ध में सुधार नोटिस निर्गत तथा पैराशेबल होने के कारण खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत 380 kg पनीर मूल्य 98800, 350 litre दूध मूल्य 20300rs नष्ट कराया गया ।

साथ ही Refined palmolein oil 73 kg मूल्य 13578 rs एवं

Smp 48 kg मूल्य 14304rs जब्त भी किया गया ।

जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार विधिक कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। उक्त टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आशीष गंगवार, महेश सिंह, त्रिभुवन नारायण, सुनील शर्मा , परमवीर सिंह, प्रियेश सिंह एवं श्वेता चक्रवर्ती सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *